Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Youtube Vs Tiktok The End - Carry minati की वीडियो क्या यूट्यूब पर वापस आएगी |

Youtube vs Tiktok The End - Carry Minati. 

क्या Carry Minati की Youtube vs Tiktok The End वीडियो वापस यूट्यूब पर आ पायेगी और कैसे, आज हम इसी के बारे मे बताते है | उससे पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर यह पूरा मामला क्या है |और कौन है ये Carry Minati. 
दरअसल पिछले एक महीने से सोशल मीडिया पर दो कम्युनिटी के बीच एक जंग छिड़ी हुई है जिसका नाम है यूट्यूब vs टिकटोक या youtubers vs tiktokers जिसकी शुरआत की थी एक rosting यूटूबर एलविस यादव ने अपनी एक  वीडियो के जरिये की उन्होंने अपना एक वीडियो बनाया जिसमे उन्होंने कई नामी टिकटॉकर्स को रोस्ट किया जिसमे लड़किया भी शामिल थी |


उसके बाद मशहूर टिकटोक स्टार टीम नबाब यानि आमिर शिद्दीकी ने अपना एक आईजी टीवी वीडियो बनाया जिसमे उन्होंने यूट्यूब vs टिकटोक के नाम पर यूट्यूब के कई सारे facts बताये और टिकटोक की जमकर तारीफ की जिसके बाद रोस्टिंग कल्चर लाने वाले जाने -माने यूट्यूबर Carry ने एक वीडियो बनाया जिसमे उन्होंने आमिर शिद्दीकी को रोस्ट किया और उसमे कुछ गालियों का भी उपयोग किया लेकिन अब यह वीडियो यूट्यूब ने harassment एंड bullying के खिलाफ मानते हुए इस वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया है |जिसके बाद सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर #justices for Carry का ट्रेंड चल रहा है |जिसमे लगभग सारे यूट्यूबर carry के साथ है और हिमांशु कोहली एक्टर ने भी ट्वीट करके उनका सपोर्ट किया है |


क्या रिकॉर्ड बनाया Carry की लेटेस्ट वीडियो ने :-


अपनी लेटेस्ट वीडियो की बजह से चर्चा मे रहे carry की Youtube vs Tiktok The End वीडियो ने कई बड़े बड़े रिकॉर्ड बनाये | उनकी इस वीडियो से पहले कैरी के यूट्यूब चैनल पर 10.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स थे लेकिन इस वीडियो के आने के बाद उनके चैनल पर वर्तमान मे 17 मिलियन सब्सक्राइबर्स है | उनकी इस वीडियो पर केवल 5 दिनों मे मिलियन likes मिले जो की अभी तक इंडिया मे किसी भी वीडियो को नहीं मिले वही उनकी वीडियो पर 60 मिलियन व्यूज भी आ गए साथ ही कैर्री का यह वीडियो इंडिया मे सबसे ज्यादा लाइक किये जाने वाला वीडियो भी बन गया | और यह वीडियो लगातार बड़े -बड़े रिकॉर्ड तोड़ रही थी |लेकिन रिलीज़ के पांचवे दिन बाद ही कैर्री की इस वीडियो को यूट्यूब ने डिलीट कर दिया है अब इस वीडियो की link पर क्लिक करने पर This video has not removed for violating youtube's policy on harassment and bullying मैसेज लिखा आता है | यानि यूट्यूब ने अपनी हरस्मेंट एंड बुलइंग पॉलिसी के खिलाफ मानते हुए डिलीट कर दिया है |

क्या असर पड़ा टिकटोक पर कैर्री की वीडियो डिलीट होने के बाद :-

यूट्यूब द्वारा Carry की वीडियो को डिलीट करने के बाद कैर्री के fans भड़क गए है इतना ही नहीं भारत के सबसे बड़े यूट्यूबर जैसे Amit bhadana, टेक्निकल गुरुजी भी कैर्री के साथ खड़े है और उनका सपोर्ट कर रहे है | उनका कहना है की अभी भी यूट्यूब पर ऐसे कई सारे वीडियो है जो हिंसा भड़काने वाले है या रोस्टिंग से सम्बंधित है उनकी वीडियो को यूट्यूब ने क्यू नहीं हटाया केवल कैर्री की वीडियो को ही क्यू हटाया | हालांकि यूट्यूब ने रोस्टिंग यूट्यूबर एलविस यादव की वीडियो को भी बाद मे हटा दिया है |
कैर्री की वीडियो के  डिलीट होने के बाद टिकटोक पर उसका असर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है लोग टिकटोक को uninstall कर रहे है |जिसकी शुरुआत टेक्निकल गुरूजी ने की उन्होंने 1.5 दर्जन से ज्यादा फ़ोन मे से टिकटोक app को अनइंस्टाल कर दिया और अपने fans से भी करने को कहा | उन्होंने कैर्री का सपोर्ट करने के लिए लोगो से कहा |

कौन है Carry minati? :-



दरसल कैर्री मिनाती एक यूट्यूब चैनल है जिसे 'अजय नागर' नाम का एक 20 साल का लड़का चलता है अजय इस चैनल पर रोस्ट वीडियो, कॉमेडी वीडियो को अपलोड करते रहते है | कैर्री फरीदाबाद के रहने वाले है, उनको बचपन से ही वीडियो गेम्स, फुटबॉल खेलना ज्यादा पसंद है |
Carry ने अपना यूट्यूब का सफर 15 साल की उम्र मे शुरू किया उन्होंने यूट्यूब पर एक चैनल बनाया जिसका नाम उन्होंने सनीदेओल रखा जिसपर वह बड़े -बड़े एक्टर्स की मिमकरी करते थे और उसी की वीडियो अपलोड करते थे लेकिन उनका यह पेज भी ज्यादा नहीं चला | 
इसके बाद भी उन्हीने हार नहीं मानी और उन्होंने रोस्ट करना सीखा |
इसके बाद उन्होंने कैर्री मिनाती नाम का यूट्यूब पर एक और पेज बनाया उस पर कैर्री रोस्टिंग वीडियो अपलोड करते थे उनके यूट्यूब करियरमे टर्निंग पॉइंट तब आया जब उन्होंने मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम को रोस्ट किया और यह वीडियो काफ़ी पॉपुलर हो गया जिसके बाद उनके सब्सक्राइबएर्स तेजी से बढे और वो काफ़ी पॉपुलर हो गए अब फिलहाल उनके चैनल पर 17 मिलियन सब्सक्राइबर है केवल एक वीडियो से उन्होंने 6.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हासिल किया जिसका नाम Youtube vs Tiktok The End है लेकिन दुख की बात यह है की उनका यह वीडियो यूट्यूब ने डिलीट कर दिया है |

क्या उनके वीडियो को यूट्यूब बापस करेगा :-

ऐसा कई बार हुआ है जब यूट्यूब ने इसी तरह कई बार कई सारे यूट्यूबएर्स की वीडियो को अपनी पॉलिसी के खिलाफ मानते हुए डिलीट कर दिया और फिर उनको वापस उनके चैनल पर वापस कर दिया यह उन यूट्यूबर के fans के कारण हुआ उनके fans ने उनको सपोर्ट किया और यूट्यूब से उन वीडियो को वापस लाने की मांग की |अगर हम भी Carry का सपोर्ट करते है और सब एक जुट होकर यूट्यूब से इस वीडियो को वापस लाने की मांग करें तो सायद यह वीडियो यूट्यूब कैर्री के चैनल पर इस वीडियो को वापस डाल दे क्युकी यह वीडियो काफ़ी तेजी से ग्रो कर रहा थी कई बड़े -बड़े रिकॉर्ड को तोड़ रही थी |इसलिए उनका यह वीडियो यूट्यूब द्वारा जरूर वापस करना चाहिए और आप भी कैर्री का सपोर्ट करें ताकि हमें कैर्री की Youtube vs Tiktok The End वीडियो फिर से देखने को मिल सके |

आपको क्या लगता है दोस्तों क्या carry minati का यह वीडियो यूट्यूब द्वारा वापस किया जाना चाहिए या नहीं comment करके जरूर बताये |

Post a Comment

0 Comments